रुद्रपुर, जून 28 -- नानकमत्ता। किशोर को टक्कर मारने वाले कैंटर चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मनोज सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी ग्राम मगरसड़ा ने शुक्रवार को थाने में दी तहरीर में बताया कि उनका 17 वर्षीय पुत्र मयंक सिंह 10 जून को अमृतसरिया ढाबे के पास किसी का इंतजार करने के लिए रुका था। खटीमा की ओर से आ रहे एक कैंटर ने मयंक और उसकी पत्नी को टक्कर मार दी। उन्हें उप जिला चिकित्सालय सितारगंज लाया गया, जहां मयंक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...