अमरोहा, जून 29 -- जनपद संभल के मुरादाबाद मार्ग पर हकीम राइस मिल के निकट शुक्रवार रात डीसीएम व ट्रक की भिड़ंत में मृत चालक का शव शनिवार दोपहर घर लाया गया तो कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शव का दफीना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक वनवे होने के कारण शुक्रवार रात संभल के थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र में डीसीएम कैंटर व ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हुई थी। हादसे में नगर के मोहल्ला कनेटा अड्डा निवासी 30 वर्षीय कैंटर चालक महराज पुत्र बाबू खां समेत दो की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा था। शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया तो कोहराम मच गया। शाम के वक्त शव का दफीना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि महराज तीन बहनों का अकेला भाई था। उसके परिवार में पत्नी बुशरा व छह माह की बेटी है। स्थानीय पुलिस ...