फरीदाबाद, अगस्त 14 -- बल्लभगढ़। फरीदाबाद में नेशनल हाईवे पर कैंटर चालक और उसके चचेरे भाई के साथ दो युवकों ने मारपीट की। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना 12 अगस्त की है। गांव पैगलतू, जिला पलवल निवासी अंकित ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई सूरज के साथ दिल्ली से गाड़ी खाली कर लौट रहा था। दोनों ने हनुमान मंदिर के पास रेडिसन होटल के नजदीक गाड़ी रोककर जांच की। तभी दो युवक वहां पहुंचे और सूरज से बदतमीजी करने लगे। अंकित ने विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि दोनों हमलावर नशे की हालत में थे। मारपीट में अंकित और सूरज को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों में से एक का नाम गोरा है जब...