फरीदाबाद, जनवरी 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में कैंटर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर कैंटर के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-19 झुग्गी बस्ती निवासी करीब 23 वर्षीय विशाल सोमवार को अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर गुरुग्राम जा रहा था। जब वह ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास पर पहुंचा तो वह वहां से गुजर रहे कैंटर की चपेट में आ गए। इससे विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, उसका दोस्त चोटिल होने से बच गया। अस्पताल ले जाने पर घायल युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जांच अधिकारी गुलशन ने बताया कि चालक कैंटर को लेकर फरार हो गया था। कैंटर और उ...