मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मूंढापांडे क्षेत्र में दलपतपुर-अलीगंज मार्ग पर शनिवार सुबह पांच वर्षीय मासूम बच्चे को कैंटर ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चा दुकान से लौटने के दौरान अपनी दादी का हाथ छुड़ाकर सड़क की ओर भाग गया था तभी चपेट में आ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर और चालक को कब्जे में ले लिया। लेकिन बच्चे के परिवार वालों ने इत्तेफाकिया घटना बताते हुए किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से मना कर दिया। बिना पोस्टमार्टम कराके शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। थाना मूंढापांडे के गांव मिलक बूजपुर आशा निवासी भूरा मजदूरी करता है। परिवार में पत्नी रुकसाना, एक बेटी जिया और दो बेटे अयान और अरहम हैं। शनिवार सुबह करीब आठ बजे भूरा की मां शरीफन अपने पोते अरहम(5 वर्ष) को लेकर घर के पास ही दुकान पर नाश्ते का सामान लेने गई थी। वहां से ...