फिरोजाबाद, फरवरी 4 -- थाना मक्खनपुर क्षेत्र में सोमवार दोपहर कैंटर की टक्कर से बाइक सवार बेटे की मौत हो गई, उसकी मां घायल हो गई। पुलिस मां को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। थाना मटसेना के दबरई निवासी 22 वर्षीय आकाश पुत्र अमर सिंह अपनी मां 46 वर्षीय सुमन देवी को बाइक पर बैठाकर खैरगढ़ से अपने घर लौट रहा था। थाना मक्खनपुर क्षेत्र स्थित भट्टे के समीप तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित केंटर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे आकाश की मौके पर मौत हो गई। उसकी मां सुमन देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर भीड़ लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...