बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- खुर्जा। कैंटर की टक्कर लगने से कार सड़क किनारे उतर गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मुरारीनगर निवासी उपदेश अपने दोस्त निखिल व लाला के साथ कार में सवार हाेकर सोमवार रात अलीगढ़ से खुर्जा लौट रहे थे। जब वह अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गांव रौहिंदा के निकट पहुंचे, तो इसी दाैरान कैंटर वाहन ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। हादसे में कार सवार तीनों लाेग घायल हो गए। मौके पर एकत्र हुए राहगीराें ने पुलिस को सूचित किया और घायलाें को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सभी को प्राथमिक उपचार क बाद छुट्टी दे दी गई। उधर हादसे के बाद आरोपित चालक कैंटर वाहन लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...