नोएडा, अगस्त 2 -- रबूपुरा। क्षेत्र के भाईपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने वेगनआर कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है। गांव मेंहदीपुर निवासी भूरा वेगनआर कार से रबूपुरा किसी काम से आए थे। यहां से गांव लौटते समय भाईपुर मार्ग पर सामने से आए एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में भूरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कैंटर चालक फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को पहले झाझर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...