गुड़गांव, नवम्बर 6 -- सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग पर घामडौज टोल प्लाजा के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बेलगाम कैंटर ने सामने से आ रहे एक ऑटो को इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड राजमार्ग पर घामडौज टोल के निकट हुई। अज्ञात कैंटर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ऑटो को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो चालक को हाथ, पैर, छाती और सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय जितेंद्र उर्फ बबलू के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के एक गांव का रहने वाला था। जितेंद्र पिछले 9 वर्षों से गुरुग्राम...