बुलंदशहर, जुलाई 3 -- ग्राम आसफाबाद चन्दपुरा कट के पास कैंटर की टक्कर से एक की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपी केंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम आसफाबाद चन्दपुरा निवासी तालीब ने बताया कि उसके पिता तैमूर उर्फ तहमूर पुत्र अली कासना से काम करके अपने घर वापस आ रहे थे। आसफाबाद चन्दपुरा कट के पास देर शाम करीब आठ बजे एक कैंटर चालक ने उसके पिता तैमूर उर्फ तहमूर को टक्कर मार दी, जिससे व गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसके पिता को मृतक घोषित कर दिया। मौके से कैंटर चालक फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...