मथुरा, जून 4 -- थाना हाइवे के अंतर्गत भरतपुर रोड पर गांव नरहौली के समीप सोमवार देर शाम कैंटर की टक्कर से बाइक सवार आगरा निवासी व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव बैमन, कागारौल, आगरा निवासी पृथ्वी सिंह (65) सोमवार को रैपुरा जाट निवासी अपनी बहन के ससुर की मौत होने पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने भरतपुर से बाइक से आ रहे थे। तभी भरतपुर रोड पर गांव नरहौली के समीप कैंटर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते पृथ्वी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकत्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे शव पोस्टमार्टम को भ...