हापुड़, मार्च 19 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एनएच-334 स्थित गांव सादिकपुर के पास कैंटर ने पीछे से रोडवेज बस में टक्कर मार दी। इसमें रोडवेज सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार बुलंदशहर से रोडवेज बस मंगलवार की शाम मेरठ जा रही थी। जैसे ही वह थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एनएच-334 स्थित गांव सादिकपुर के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे कैंटर ने रोडवेज में टक्कर मार दी। इसमें रोडवेज में पीछे बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। । हालांकि बस में सवार अन्य सभी यात्री सुरक्षित रहे। समाचार भेजे जाने तक घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी।थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस कैंटर को कब्ज...