हापुड़, सितम्बर 17 -- हापुड़। छिजारसी टोल प्लाजा के पास डंपर ने कैंटर में टक्कर मार दी। हादसे में कैंटर सवार हेल्पर की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं डंपर चालक भाग गया। कैंटर मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में मुरादाबाद थाना बिलारी के फरीदपुर निवासी कैंटर मालिक खालिद ने बताया कि सोमवार रात को चालक बिलाल और हेल्पर मोहम्मद आजम कैंटर में पेपर मिल से गाजियाबाद जा रहे थे। छिजारसी टोल प्लाजा से पहले अज्ञात डंपर से कैंटर की टक्कर हो गई। हादसे में मोहम्मद आजम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बिलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आजम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...