हापुड़, सितम्बर 17 -- हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली पर रखी ईटों के ऊपर सो रहे तीन लोग और कैंटर चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार अमरोहा जनपद के एक भट्ठे से ईटों से लदा ट्रैक्टर-ट्राली हापुड़ की तरफ आ रहा था। इसमें काम करने वाले गांव असरपुर फैजगंज निवासी शानेआलम, नाजिर और रिहान सवार थे। हाफिजपुर थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित चितौली अंडरपास के पास पीछे से तेज गति से आ रहे बल्लियों से भरे कैंटर ने ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त थी कि ट्राली के ऊपर सो रहे शानेआलम, नाजिर और रिहान सड़क पर गिरने से घायल हो गए। हादसे में कैंटर चालक जसपुर उत्तराखंड निवासी बबलू भी घायल ...