बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- खुर्जा। नेशनल हाईवे पर अरनिया थाना क्षेत्र में घटाल पुल के निकट बुधवार की शाम को कैंटर और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र के गांव बलवंत नगलिया निवासी राखी, लोधा गांव निवासी मनीष व साहब सिंह और मीरपुर निवासी कमलेश घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। साथ ही घायलों को मुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उधर हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बन गई। थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...