बरेली, जून 1 -- फोटो 02- भमोरा क्षेत्र में बरेली - बदायूं हाईवे पर कोयले से भरी डीसीएम पलट गई 03- आंवला - भमोरा रोड पर एक टैम्पो पलट गया, जिसमें चालक घायल हो गया। बरसेर, संवाददाता। आंवला-शाहबाद मार्ग पर दोपहर तीन वाहनों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीनों चालक घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आंवला-शाहबाद मार्ग पर आंवला की ओर से आ रहा डंपर सामने से आ रहे दूध के टैंकर से टकरा गया। इसी दौरान शाहबाद की ओर से कैंटर भी आ रहा था जो पीछे से टकरा गया। टक्कर से तीनों वाहन रोड पर इधर-उधर खाई में घुस गये। घटना में तीनों वाहनों के चालक बाजपुर के राधे, काशीपुर के केतन समेत छह लोग घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया। पुलिस वाहनों को रोड़ से हटवा दिया। वहीं, दूसरी घटना में हरदासपुर ...