नैनीताल, मई 3 -- भवाली। एक हफ्ते के बाद शनिवार को कैंची धाम में भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच भवाली बाजार में जाम लग गया। धाम में पार्किंग नहीं होने से पर्यटकों के वाहन सड़कों के किनारे खड़े रहे। जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। कैंची चौकी प्रभारी हर्ष पाल लगातार जाम खुलवाते रहे। उन्होंने बताया कि अचानक पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से अधिक दबाव बना रहा। पुलिस वाहनों को आगे भेजती रही। जिससे ज्यादा देर तक जाम की स्थिति नहीं बनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...