नैनीताल, सितम्बर 15 -- भवाली, संवाददाता। कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए धाम की धारण क्षमता तय की जा रही है। इसी कड़ी में भवाली क्षेत्र के होटलों, होम स्टे और पार्किंग स्थलों का सर्वे कराया जाएगा, ताकि आने वाले समय में श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा सके। सोमवार को पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने कैंची धाम क्षेत्र का दौरा किया और यहां निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी पार्किंग व पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 600 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग तेजी से बन रही है। इसके तैयार होने के बाद श्रद्धालुओं का आवागमन और सुगम होगा। कहा कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और वाहनों के कारण अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जाने वाले यात्रियों को भी जाम का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए यहां हेड काउंटिंग और वाहन...