नैनीताल, मई 14 -- भवाली। कैंची धाम क्षेत्र में दुकानों के आगे अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुधवार को कार्रवाई की। जेसीबी चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। आनन-फानन में लोगों ने दुकानों के आगे रखा अपना सामान हटाया। एसडीएम तुसार सैनी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की टीम ने मिलकर अतिक्रमण हटाया। एसडीएम ने कहा कि 4 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया है। कुछ दुकानदारों ने समय मांगा है। जो लोग खुद अपना अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उन्हें जेसीबी से हटाया जाएगा। करीब 8 से 10 दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया जाना है। इसके बाद पाथ वे बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...