नैनीताल, मई 7 -- भवाली। नैनीताल में दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। बुधवार को कैंची धाम में एलआईयू ने होटल-रेस्टोरेंट होम स्टे में सत्यापन अभियान चलाया। उन्होंने सभी होटल मालिकों से कर्मचारियों का सत्यापन कराने को कहा। किराए पर चल रही दुकानों-होटलों में सभी का सत्यापन की जांच की गई। एएसआई बीना गर्ब्याल, सुरेंद्र बथयाल ने बताया कि होटल-रेस्टोरेंट संचालकों से सभी का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिनके सत्यापन नहीं मिले, उन्हें जल्द सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं। दिनभर करीब 40 होटल, होम स्टे और दुकानों के सत्यापन जांचे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...