नैनीताल, दिसम्बर 24 -- भवाली। प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर एवं अभिनेता परमिश वर्मा ने बुधवार को प्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचकर नीब करौरी बाबा के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर परिसर में कुछ समय बिताकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरज तिवारी, शिवेंद्र कांडपाल, राहुल तिवारी, शुभंकर बिष्ट, संजय भट्ट, रोहित तिवारी, कुणाल तिवारी ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। वहीं परमिश वर्मा ने भी कैंची धाम की आध्यात्मिक ऊर्जा और प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना की और उत्तराखंड के लोगों के स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...