नैनीताल, सितम्बर 12 -- भवाली। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे स्थित कैंची धाम के पास शुक्रवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला। लोगों ने पुलिस और 108 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग की शिनाख्त कर सीएचसी भवाली भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार नारायण दत्त भट्ट (82) पुत्र बच्ची राम निवासी ग्राम सिंगरौली पोस्ट जैंती लमगड़ा, अल्मोड़ा शुक्रवार को कैंची धाम के पास संदिग्ध अवस्था में पड़े मिले। कैंची चौकी प्रभारी रमेश पंत ने बताया कि बुजुर्ग भवाली में फल बेचने का कार्य करते थे। रहने का कोई ठिकाना नहीं था। वह 10 सालों से अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे। परिजनों को सूचना दी गई है। शनिवार को शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...