सीवान, अक्टूबर 4 -- सीवान। जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित प्रथम जिला पदाधिकारी के राय पॉल लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज आगामी 8 अक्टूबर से राजेंद्र स्टेडियम में होगा। इसको लेकर संघ की कार्यकारिणी की बैठक रेलवे स्टेशन के समीप संघ के उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर उर्फ सहन्त के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुधाकर तिवारी ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला पदाधिकारी के हाथों किया जाएगा। सफल संचालन के लिए एक कमिटी का गठन किया गया, जिसमें अब्दुल कादिर को अध्यक्ष, मखदूम खान को संयोजक तथा संजय पाठक, सतीश कुमार, इरशाद अली लड्डू, इम्तियाज उर्फ गुड्डू, मिथलेश कुमार सिंह, सद्दाम हुसैन, मो. नईम, सोहन राम, नेयाज अहमद, एचओआर इकराम अली राजू, महताब आलम, तबरेज कुरैशी, मो. शाहिद को सदस्य बनाया गया। संघ के सचिव मखदूम खान ...