सीवान, दिसम्बर 21 -- सीवान। जिले के प्रथम जिलाधिकारी के. राय की स्मृति में आयोजित के. राय पॉल लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। फाइनल मैच नशा फुटबॉल क्लब, सिवान और के. एफसी. खोदाईबारी के बीच होगा।टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रघुनाथपुर विधायक ओसामा साहब होंगे। इस अवसर पर खेल प्रेमियों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। सचिव मखदूम खान और अध्यक्ष सुधाकर तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवंबर से किया गया था, जिसमें जिले की पंजीकृत फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए पूर्व में बैठक कर विभिन्न सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। बैठक में अध्यक्ष सुधाकर तिवारी, सचिव मखदूम खान, संरक्षक उमाशंकर प्रसाद, टूर्नामेंट अध्यक्ष मो. कादिर उर्फ शहंत, सहायक सचिव नेयाज अहमद, रेफरी चेयरम...