चतरा, अप्रैल 29 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के अव्वल मुहल्ला स्थित सोमी ड्रेसेस के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देख स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में रखे कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि अग्निशमन विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से मामले की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के दुकानों को भी खतरा हो गया था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...