आरा, अप्रैल 10 -- -मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में गुरुवार की सुबह हुई घटना आरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में केस सुलह नहीं करने पर गुरुवार को एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी युवक बखरिया गांव निवासी पृथ्वी यादव का 38 वर्षीय पुत्र हरिद्वार यादव है। वहीं 15 दिन पूर्व हुए झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि एक युवक अपने हाथ में तलवार लिए बार-बार मारने के लिए आ रहा है और कुछ लोग उसे पकड़ कर रोक रहे हैं। हालांकि आपका प्रिय हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रह है। इधर, हरिद्वार यादव ने बताया कि 25 मार्च को दूसरे पक्ष की ओर से उसे तलवार से मारा गया था...