फरीदाबाद, अक्टूबर 16 -- पलवल। केस वापस नहीं लेने वाले एक परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत पर आठ नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, मोहदमका गांव के पहलू ने शिकायत में बताया कि जब वह अपने खेतों से पशुओं का चारा लेकर आ रहा था। गांव के अय्यूब, रफीक, आशिफ और शाहीन ने उसका रास्ता रोका। उन्होंने पहलू के साथ गाली-गलौज की और कहा कि कोर्ट में चल रहा केस वापस ले ले, नहीं तो उसके परिवार को जिंदा जला देंगे। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियों ने पहले भी उसके साथ मारपीट की थी, जिसका केस कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि देर शाम अय्यूब, रफीक, आशिफ, शाहिद, नवाब, सैकूल, रफीकन, असलम और अन्य आरोपी लाठी, डंडे और सरिए लेकर पहलू...