वाराणसी, सितम्बर 1 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। सदर तहसील में मारपीट की घटना में दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग करते हुए सोमवार को अधिवक्ताओं ने कार्य से विरत होकर डीएम पोर्टिको में नारेबाजी की और पुलिस आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के बाद डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा गया। बीते 27 अगस्त की शाम तहसील परिसर में लेखपाल और कुछ वकीलों में मारपीट हुई थी। घटना के दिन तीन अधिवक्ताओं ने लेखपाल सहित तीन कर्मचारियों के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। देर रात तहसीलकर्मियों ने भी तीन अधिवक्ताओं के खिलाफ तहरीर दी थी। शनिवार को पुलिस ने अधिवक्ताओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया। इस पर सुबह कचहरी खुलने के बाद सेंट्रल और बनारस बार पदाधिकारियों ने घटनाक्रम पर आपत्ति जताते और विरोध का फैसला किया। सबसे पहले वह कलक्ट्रेट पह...