मधुबनी, अक्टूबर 7 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। बिस्फी थाना क्षेत्र के चहुटा गांव के बांसबाडी मुहल्ले में शंभू दास को छुरा मार कर घायल कर दिया गया।शंभू दास का इलाज सीएचसी बिस्फी में किया जा रहा है। घटना का कारण पूर्व में दर्ज बिस्फी थाना कांड संख्या 94/20 का सुलहनामा नहीं करना बताया गया है। मामले को लेकर शंभू दास के आवेदन पर संतोष दास,शंकर दास,बासुदेव दास समेत सात के खिलाफ बिस्फी थाना में केस दर्ज किया गया है। दर्ज एफआईआर में गला दबा कर हत्या करने का प्रयास का भी आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...