गोरखपुर, फरवरी 18 -- गोरखपुर। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र कुमार ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के एक मामले में तिवारीपुर थाना क्षेत्र के पिपरापुर बहरामपुर निवासी उषा त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी, मयंक व शशांक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश थानाध्यक्ष तिवारीपुर को दिया है। कोर्ट में तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग निवासिनी प्रभा पांडेय की ओर से परशुराम पांडेय एडवोकेट एवं लक्ष्मण भट्ट एडवोकेट का कहना था कि वादिनी के ससुर वीरेंद्र कुमार पांडेय ने वादिनी के इकलौते पुत्र आयुष्मान पांडेय के पक्ष में एक मकान रजिस्टर्ड वसीयत 13 मई 2010 को किया था। उसी कारण वादिनी की ननद उषा त्रिपाठी उसके पति दिनेश त्रिपाठी व लड़के मयंक व शशांक उससे रंजिश रखने लगे और वादिनी के लड़के का तरह तरह से मानसिक उत्पीड़न करने लगे तथा जान मारने क...