मधेपुरा, अगस्त 2 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। पड़रिया पंचायत के बेलाही वार्ड 8 में ससुराल आये एक युवक की मौत मामले में केस दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन मिलने का इंतजार है। युवक की गुरुवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी। मृतक मुनचुन मिश्रा (35) पूर्णिया जिला के बड़हराकोठी थानाक्षेत्र के सुखसेना वार्ड 6 निवासी अमरेन्द्र मिश्रा का पुत्र बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के गांव से उसके परिजन ग्रामीणों के साथ बेलाही पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। मृतक के चचेरे भाई राहुल मिश्रा ने पत्नी और उसके ससुराल वालों पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया। उसने कहा कि मुनचुन मिश्रा करीब दो महीने से अपने ससुराल बेलाही में ही रह रहा था। उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध था। विरोध करने के कारण पत्नी और ससुराल परिवार से उसका आये दिन विव...