भागलपुर, अप्रैल 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। कहलगांव थाना क्षेत्र में 2021 में हुए एक मामले के जेल में बंद अभियुक्त तपन दास की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए केस डायरी नहीं देने पर सीजेएम कोर्ट ने केस के अनुसंधानकर्ता को शोकॉज किया है। वहीं दूसरी ओर जगदीशपुर में इसी वर्ष हुई हत्या के मामले में जेल में बंद अभियुक्त मो. जाहिद उर्फ बबलू और सबौर थाना क्षेत्र में पिछले साल हुई हत्या के आरोप में जेल में बंद प्रभु मंडल ने कोर्ट में जमानत की याचिका दी थी। इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...