गोपालगंज, फरवरी 14 -- भोरे। सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कराने पर एक व्यवसायी के साथ आरोपियों ने मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इसे लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के बनिया छापर गांव निवासी राजेश कुमार सिंह का है, जिनकी दुकान भोरे बाजार में है। 11 फरवरी को बसदेवा गांव के अवधेश सिंह ने उनके पुत्र अनूप को गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। राजेश सिंह ने इस घटना को लेकर भोरे थाना में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद अवधेश सिंह ने अगले ही दिन पहले उन्हें जान से मारने की धमकी दी और बाद में उन पर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...