बिहारशरीफ, अगस्त 1 -- पीड़िता ने डीएसपी को आवेदन देकर लगायी इंसाफ की गुहार बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी रुबी देवी ने डीएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना में केस करने गये तो वहां से डांटकर भगा दिया। आवेदन के अनुसार महिला के पति दूसरे राज्य में रहते हैं। उन्होंने दो कट्ठा खेत में धान की फसल रोपी थी। बदमाशों ने रात को उनकी फसल बर्बाद कर दी। एक साल पहले भी बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की थी। अकेली महिला देखकर बदमाश शराब पीकर गंदी-गंदी गालियां देते हैं। कहते हैं जहां जाना है जाओ, थाना-पुलिस सब देख लेंगे। उन्हें प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देते हैं। केस करने गये तो वहां से भगा दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी है कि इंसाफ नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेंगी।

हिंदी...