रांची, नवम्बर 22 -- रांची। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने शुक्रवार को एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से दिल्ली में मुलाकात की। अंसारी ने बताया कि इस दौरान उन्होंने संगठनात्मक, राजनीतिक और प्रशासनिक कार्यों पर चर्चा की। बिहार चुनाव परिणामों को लेकर मन में उठ रहे संदेह और चिंताओं को दूर किया। इरफान ने अपने सभी विभागीय कार्यों, उपलब्धियों और प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट पेश की। मंत्री ने बताया कि वेणुगोपाल ने एसआईआर के मुद्दे पर सतर्क रहने का संदेश दिया। स्पष्ट कहा कि किसी भी कीमत पर झारखंड में एसआईआर लागू नहीं होने देना है। जनता के हित में इसका कड़ा और प्रभावी विरोध करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...