अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़। मथुरा राड स्थित श्री बिहारी जी मंदिर पर नवरात्रि फलाहार समिति द्वारा शुक्रवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित लोकेश शास्त्री ने पूजन कराया। इस अवसर को मां भगवती को लाल चुनरी कार्यक्रम की सयोजक लाजेश वार्ष्णेय ने किया। महाआरती में संयोजक सुमित सर्राफ, अमित सर्राफ, रचना सर्राफ, आकांक्षा सर्राफ ने की। पूर्व मेयर शकुंतला भारती शामिल रहीं। भजन संध्या के अवसर पर शकुंतला भारती व कान्हा वार्ष्णेय, इति वार्ष्णेय, गिरीश गुप्ता, निशा गुप्ता, दीपक साई ने भजन गाये। एक कन्या को मां भगवती के रूप में सजाया गया। भजन संध्या में मां काली, राधाकृष्ण की झांकी सजाई गई। राजेंद्र शर्मा, कृष्णा, हरजीत, नरेंद्र गौतम, राजू, लोकेश वार्ष्णेय, सूरज माहौर, मनोज, चंदू अग्रवाल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...