कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के पूर्व अध्यक्ष व राज्यस्तरीय अंपायर प्रकाश मिश्रा का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार भैरव घाट पर बड़े पुत्र मनोज मिश्रा ने किया। प्रकाश मिश्रा केसीए के गठन (वर्ष 1976) में पहले प्रतियोगिता सचिव बने थे। इसके बाद संयुक्त सचिव, सचिव, उपाध्यक्ष व अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे। उन्होंने करीब 20 वर्षों तक उप्र वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन में रहते हुए क्रिकेट को बढ़ावा दिया। निधन की जानकारी मिलते ही ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले कानपुर क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला शोकसभा के बाद स्थगित कर दिया गया। शोक सभा में केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, ग्रीन पार्क की क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद, अमित पाल मौजूद रहे। वहीं, केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल क...