रांची, दिसम्बर 14 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मुकाबला रविवार को गुरुकुल और केसीए किड्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में केसीए किड्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुकुल को 8 विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुरुकुल की टीम 88 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से मोहित कुमार ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली, जबकि अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। केसीए किड्स की ओर से प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए प्रियांश कुमार गंजू और दिव्यांशु यादव ने 3-3 विकेट लिए। वहीं अतुल कुमार गंजू ने 2 विकेट चटकाए, जबकि रोहित मुंडा और संस्कार नाथ को 1-1 सफलता मिली। 89 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीए किड्स क...