हाजीपुर, अगस्त 1 -- लालगंज, संवाद सूत्र गुरुवार को लालगंज के रेपुरा स्थित नानक शाही गुरुद्वारा में स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार और वैशाली के विकास के लिए आजीवन संघर्षरत सुखदेव केसरी की 103 वीं जयंती मनाई गई। जिसमें समाजसेवी व गमनमान्य लोग उपस्थित हुए और उनके तैल चित्र पर फूल माला फहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में कई पुरस्कारों से सम्मानित जितेंद्र कुमार सिंह, हरिनारायण ठाकुर, मंजू देवी, जयनरायण शर्मा, भरत भगत, अशोक गुप्ता, दीपक कुमार, राजा केसरी, अजय शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया। वक्ताओं ने स्व. केसरी द्वारा समाज के लिए किये गये कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया। कहा कि हाजीपुर-सुगौली रेल पथ परियोजना के साकार होने में उनकी अहम भूमिका थी। पत्रकारिता के क्षेत्र में केसरी जी के योगदान की चर्चा की और जिला प्रशासन से लालगंज ...