लखनऊ, अगस्त 1 -- फोटो -केसरीखेड़ा से कृष्णा नगर आने-जाने में सात किमी घूमना पड़ेगा -इसी पखवाड़े में शेष तीन पिलर निर्माण के लिए शुरू होगा काम लखनऊ। प्रमुख संवाददाता केसरीखेड़ा ओवरब्रिज निर्माण के लिए कृष्णा नगर-केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग को बंद किए जाने के लिए रूट डायवर्जन को ट्रैफिक पुलिस विभाग से मंजूरी मिल गई है। उधर, ओवरब्रिज निर्माण में बाधा बने पांच मंजिला भवन का काफी हिस्सा तोड़ा जा चुका है। रूट डायवर्जन के अनुसार केसरीखेड़ा के लोगों को कृष्णा नगर जाने के लिए सात किमी का सफर तय करना पड़ेगा। कृष्ष्णा नगर के लोगों को केसरीखेड़ा जाने के लिए इतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी। रूट डायवर्जन लागू होने पर उन्हें कनौसी रेलवे क्रासिंग का प्रयोग करना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें केसरीखेड़ा के अंदर से पारा रोड से आकर कनौसी रेलवे क्रासिंग की तरफ जाना पड़ेग...