भागलपुर, जुलाई 14 -- सुल्तानगंज में श्रावणी मेला शुरू होते ही अजगैवीनाथ धाम और कांवरिया मार्ग केसरियामय हो गया है। कांवरिया बोल बम के नारे लगाते हुए मानव श्रृंखला बनाकर बाबाधाम की ओर जा रहे हैं। दुकानें 24 घंटे खुली रहती हैं। कांवरिया राजा-रंक के भेदभाव के बिना एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हुए खाली पैर कांवर लेकर यात्रा करते हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ने से अजगैवीनाथ घाट पर महिला कांवरियों को परेशानी हो रही है। जबकि नई सीढ़ी घाट पर कोई असुविधा नहीं है। बिजली विभाग का सहयोग मिल रहा है, जिससे उमस भरी गर्मी में राहत है। मधुबनी के कांवरिया सुरेश बम ने बताया कि इस बार प्रशासन ने कई नई सुविधाएं दी हैं, लेकिन अजगैवीनाथ घाट पर महिला कांवरियों के लिए यूरिनल और वस्त्र बदलने की व्यवस्था अपर्याप्त है। बरौनी के रमेश बम ने कहा कि गंगा के जलस्तर बढ़ने से दिव्या...