मोतिहारी, अक्टूबर 5 -- केसरिया,निसं.। विधायक शालिनी मिश्रा ने केसरिया विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा सौगात दिया है 20 करोड़ रुपए की लागत से एक दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया। विभिन्न जगहों पर बनने वाले इस सड़क की लंबाई करीब 57 किमी है। विधायक ने राजपुर से बहुआरा हरिवंश जाने वाली सड़क, तथा बहुआरा विश्व बैंक रोड से भुसौलवा कटहरिया मार्ग, मदन सिरसिया नहर पुल से बल्मी सिरसिया गांव, रघुनाथपुर पंचायत के कोंन्हिया चौक से सुबैया जाने वाली सड़क जबकि वासुदेव छपरा से हरपुर टोला जाने वाली सड़क जहां पिपरा खेम पंचायत के रामपुर बाजार प्राथमिक विद्यालय होते हुए पूरन राम के घर तक सहित एक दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केसरिया विधानसभा क्षेत्र में तीन माह में करीब 75 सड़कों का शिलान्यास व 50 से अधिक सड़कों का उद्घाटन हुआ है। ये ...