मोतिहारी, फरवरी 26 -- केसरिया, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि पर निकलने वाली भव्य शिव बारात को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केसरिया के केसरनाथ महादेव मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। केसरिया में आधा दर्जन तोरण द्वार बनाए गए हैं। पूरा नगर पंचायत क्षेत्र शंकर भगवान के झंडे से पट गया है। आयोजन समिति के सदस्य बिशुराज सिंह ने बताया कि शिव बारात बैश्ख्वा स्थित शिव मंदिर से निकलेगी और केसरिया के विभिन्न मार्गों से होते हुए केसरनाथ मंदिर पहुंचेगी, जहां पूजा अर्चना की जाएंगी। शिव बारात में हाथी, घोड़े, बैंड बाजा, आधा दर्जन झांकी व सैकड़ों शिव भक्त शामिल होंगे। शाम को महाआरती के बाद शिव पार्वती विवाह की रस्म पूरी होगी। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल जिले से मंगाया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजन सिंह, विश्वजीत सिंह, रवि जायसवाल, र...