देवघर, जून 13 -- मधुपुर,प्रतिनिधि मधुपुर थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा गांव निवासी अब्दुल मन्नान के घर से अज्ञात चोरों ने नकदी और जेवरात समेत करीब दो लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली। घटना के संबंध में गृहस्वामिनी मुन्नी बीवी ने पुलिस को लिखित शिकायत कर कहा है कि सभी घर में सोए थे, उसी क्रम में अज्ञात चोर अलमारी तोड़कर 50 हजार नकद, एक सोने की चेन, एक जोड़ा कानबाली, दो जोड़ा चांदी के पायल, छोटे बच्चों का जेवरात और दो मोबाइल अज्ञात चोर चुरा ले गए। देर रात जब नींद खुली तो घर का दरवाजा खुला देखा। बेटी जब मोबाइल ढूंढने लगी तो मोबाइल नहीं मिली। खोजबीन करने पर देखा कि नकदी, जेवरात और मोबाइल गायब है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...