बेगुसराय, सितम्बर 6 -- बीहट। राजस्व महाअभियान के तहत शनिवार को केशावे में कैंप के जरिये जमाबंदी पंजी में सुधार के लिए आवेदन लिये गये। करीब 70 लोगों ने आवेदन दिये हैं। केशावे में दूसरा कैंप 14 सितंबर को आयोजित होगा। अब तक बरौनी के कुल 19 हलका में से 18 में पहला कैंप का आयोजन हो चुका है। अब तक तकरीबन 600 लोगों ने ही जमाबंदी पंजी में सुधार के लिए आवेदन दिये हैं। बरौनी में तकरीबन 75 हजार जमाबंदी धारक हैं। आठ सितंबर को बीहट के महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में राजस्व महाअभियान के तहत कैंप का आयोजन होना है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...