लखनऊ, अगस्त 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जन्माष्टमी के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण के गीता में दिए गए उपदेश उनके आदर्श ,उनके कर्मयोग का ज्ञान आज भी प्रासंगिक हैं। हम सबको उनके उपदेशों व आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने देश व प्रदेशवासियों से अपील की है कि सभी लोग प्रेम ,सौहार्द व आपसी भाईचारे की भावना और हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी का त्योहार मनाएं। यह त्योहार सभी के जीवन मे खुशियां लेकर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...