कटिहार, फरवरी 4 -- कटिहार, निज संवाददाता कटिहार निवासी केशव शर्मा ने ऑल इंडिया कैट परीक्षा 2024 में 99.62 परसेंटाइल के साथ एमबीए प्रवेश परीक्षा प्राप्त कर कटिहार का नाम रौशन किया है। केशव ने मैट्रिक की परीक्षा एएएम चिल्ड्रंस अकैडमी कटिहार से 94.8 फीसदी के साथ पास की थी। केंद्रीय विद्यालय कटिहार से प्लस टू की परीक्षा पास की और वाणिज्य विषय में जिला टॉपर थे। उनके दादा मुरलीधर शर्मा समाजसेवी है और उनके पिता रवि शर्मा व्यवसायी हैं। उनकी उपलब्धि पर नरोत्तम जोशी, गोपाल दधीचि, नरेश शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा,विजय शर्मा, डॉक्टर सत्यदेव शर्मा ,लालचंद शर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...