हजारीबाग, जुलाई 8 -- चौपारण, प्रतिनिधि। चौपारण स्थित केशरवानी आश्रम परिसर में मंगलवार को केशरवानी समाज की महिला समिति का गठन किया गया। इसमें सुषमा केशरी को अध्यक्ष चुना गया। समिति में संगीता केसरी को उपाध्यक्ष, उमा केसरी को सचिव और अनीता केसरी को उपसचिव का दायित्व सौंपा गया है। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सोनी केसरी को दी गई है, जबकि संध्या केसरी और अंजनी केसरी सह-कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगी। प्रभादेवी को वैवाहिक मंत्री बनाया गया है, जो समाज में विवाह संबंधित कार्यों का संचालन करेंगी। इसके अतिरिक्त, समिति में प्रीति केसरी, आरती केसरी, ज्योति केसरी, सुमन केसरी, किरण केसरी और श्वेता केसरी को सक्रिय सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...