गया, सितम्बर 1 -- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय-1 में सोमवार को संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से स्नातकोत्तर भौतिक विज्ञान शिक्षकों के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला की शुरू हुई। पहले दिन के सत्र में कार्यशाला स्थल के प्राचार्य व कोर्स डायरेक्टर अशोक कुमार गुप्ता ने विज्ञान शिक्षा शास्त्र पर विस्तार से चर्चा की। शिक्षकों को विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षण पद्धति, प्रायोगिक दृष्टिकोण व नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। संसाधक डॉ. नरेंद्र कुमार पांडेय ने ज्यामितीय प्रकाश पर प्रस्तुतीकरण दी। विभिन्न उदाहरणों और प्रयोगात्मक गतिविधियों के माध्यम से इस जटिल विषय को सरल और रोचक बना दिया। संसाधक सतीश कुमार वर्मा ने ऊर्जा और शक्ति पर अत्यंत प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण दी। संसाधक डॉ. पंकज कुमार सिन्हा ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर अपने विचार ...