मेरठ, मई 15 -- मेरठ। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय के स्कूलों ने भी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। केवी डोगरा लाइंस में 12वीं में सूर्यांश बंधु त्यागी ने 95.4 प्रतिशत अंक, स्तुति मित्तल ने 94.2 प्रतिशत और दिब्यांशु यादव ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं दसवीं में अक्षरा ने 97.8 प्रतिशत अंक, अर्पित ने 96.4 और अहान पाल ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। नारायण ई टेक्नो स्कूल का नाम रोशन किया मेरठ। सीबीएसई 12वीं व दसवीं परीक्षा परिणाम नारायण ई टेक्नो स्कूल पांडव नगर के छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त करके नाम रोशन किया है। कक्षा बारहवीं के छात्र रितिक सिंह राघव ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए व दसवीं में साक्षी गोयल ने 95.8 प्रतिशत अंक व अवनी अग्रवाल ने 95.6 प्रतिशत प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। व...